
जैसलमेर (Jaisalmer) कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अमरदीन फकीर द्वारा शनिवार को कलाकार कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय मेंपूर्व मंत्री शाले मोहम्मद, पूर्व जैसलमेर विधायक रूपाराम,हरीश चौधरी, बाड़मेर जैसलमेर सांसद उमेदाराम बेनीवाल, भारत यात्री विकास व्यास एवं अनेक नेताओं की उपस्थिति में रजिस्टर में हस्ताक्षर कर ग्रहण किया इस अवसर पर अमरदीन फकीर को सभी ने सूत की मालाये पहना कर बधाई दी ततपश्चात फकीर ने कार्यालय पर कांग्रेस का झंडा फेहराया एवं सभी कार्यकर्त्ताओ ने झंडे को सलामी दी इससे पूर्व अमरदीन द्वारा बाहर से आये कार्यकर्त्ताओ को शाल ओढा कर मीठाई का पैकेट देकर सम्मान किया गया इस कार्य में पवन सुदा, अशोक तंवर ने सहयोग दियास्वास्थ्य कारणों से पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल द्वारा फकीर के पद ग्रहण से पूर्व ही अपना उधद्बोधन दे कर प्रस्थान कर लिया स्थानीय माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित सभा मंच पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, , पूर्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद, बालोतरा जिलाध्यक्ष प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा,पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव उपस्थित रहे एवं उधद्बोधन दिए।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
