जैसलमेर (Jaisalmer) जिला कलेक्टर प्रतापसिंह ने चिकित्सा अधिकारियों को टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निर्धारित समस्त गतिविधियों का समय पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने टीबी की जांच के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुरूप बलगम के नमूनो व एक्सरे की जांच सुनिश्चित करने व निक्षय आई डी बनवाने के निर्देश दिए, उन्होंने चिकित्सा अधिकारियो को गंभीरता पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार कर सार्थक प्रयास करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थियों की शत प्रतिशत ई केवाईसी एएनएम व आशाओं के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए, जिला कलेक्टर सिंह ने कलक्टर सभागार में बुधवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में विभागीय गतिविधियों व कार्यक्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियो को सेक्टर बैठकों में उपस्थित होकर आशा और एएनएम के साथ समस्त स्वास्थ्य सूचकांकों पर चर्चा कर प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए, साथ ही जिला कलेक्टर ने एएनसी पंजीकरण, 12 सप्ताह ए एन सी, नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव में कम प्रगति वाले चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को अविलंब सूचकांको में सुधार के लिए कार्य योजना अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाने, मिसिंग डिलीवरी व घरेलू प्रसव पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मां-वाउचर योजना का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने व प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिला कलेक्टर सिंह ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना अंतर्गत मरीजों को लाभान्वित करने तथा पोकरण व जैसलमेर जिला अस्पतालों के पीएमओ को अधिक से अधिक पैकेज बुक करने के निर्देश दिए, उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को जिले में स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं का कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा महत्वपूर्ण योजनाओं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना , एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम व जननी सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री लाडो प्रोत्साहन योजना का बेहतरीन ढंग से संचालन कर इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए, जिला कलेक्टर सिंह ने मुख्यमंत्री लाडो योजना एवं जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए एवं कहा कि जो बकाया भुगतान रहा है उनको आगामी 07 दिन में अनिवार्य रूप से भुगतान करवाकर शून्य की स्थिति में लावे एवं उन्होंने हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर गंभीरता पूर्वक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनीमिया की रोकथाम के लिए पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की समय पर प्रसव पूर्व जाचे करवा कर उपचार से लाभान्वित करने की बात कही, जिला कलेक्टर ने सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने ब्लॉक क्षेत्र की मातृ एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा करने, नियमित टीकाकरण कार्य योजना व एमसीएचएन दिवसों की कार्ययोजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों में आशाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने, एमसीएचएन दिवसों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने , डाटा एंट्री ऑपरेटरो से समय पर सही डेटा रिपोर्टिंग करवाने, परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत दो बच्चों पर नसबंदी करवाने के लिए योग्य दंपतियों को प्रेरित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने माह दिसंबर 2025 तक विभागीय कार्यक्रमो और योजनाओं अंतर्गत निर्धारित स्वास्थ्य सूचकांकों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, कलेक्टर सभागार में बुधवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल, पीएमओ जैसलमेर डॉ रविंद्र सांखला, पीएमओ पोकरण डॉ अनिल गुप्ता, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम डी सोनी, जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ निखिल शर्मा, डीटीओ डॉ स्वप्निल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महेश बिस्सा , लेखाधिकारी रमेशदान , समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीपीओ अजय सिंह कड़वासरा व विजय सिंह, , उम्मेदाराम, डीएनओ पवन शर्मा एवं जिले के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा डेवलपमेंट पार्टनर संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
