
जैसलमेर (Jaisalmer) में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनोट माता के दर्शन कर फिल्म की टीम द्वारा सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ जवानों के बीच शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इसके लिए अभिनेता सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, सिंगर सोनू निगम और निर्माता भूषण कुमार जैसलमेर आये हैं।तनोट माता मंदिर के सामने एम्फीथिएटर में सनी देओल, सोनू निगम, वरुण धवन और अहान शेट्टी गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दिया । इस दौरान म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन और गीतकार मनोज मुंतशिर भी मौजूद रहें।अनुरागसिंह निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की टीम माता की आरती में शामिल हुई और हथियारों की पूजा भी की ।
