
जैसलमेर (Jaisalmer) मरू महोत्सव के समापन की जगह 47 साल बाद बदली गई है। सम के रेतीले टीलों के बजाय इस बार खुहड़ी के टीलों में मरू महोत्सव का समापन किया जाएगा।29 जनवरी से 1 फरवरी तक ‘अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव-2026’ का आयोजन होगा। उत्सव की शुरुआत 29 जनवरी को पोकरण की धरती से होगी, वहीं 30 जनवरी को जैसलमेर के रेतीले समंदर में ‘मिस मूमल’ और ‘मिस्टर डेजर्ट’ (मरु श्री) के लिए साल का सबसे बड़ा मुकाबला होगा।इन खिताबों को जीतना आसान नहीं होगा, केवल राजस्थान की शुद्ध संस्कृति अपनाने वाले प्रतिभागी ही मंच तक पहुंच पाएंगे।मिस मूमल के लिए कोहनी से ऊपर चूड़ा पहना बैन होगा, वहीं मिस्टर डेजर्ट के लिए 5.6 फीट हाइट वालों को मौका दिया जाएगा। उत्सव में पूर्व विजेताओं को प्रतियोगिता में एंट्री नहीं मिलेगी।रेगिस्तान के सबसे रौबीले पुरुष को मिलने वाला ‘मिस्टर डेजर्ट’ का खिताब पाने के लिए प्रतिभागियों को कड़े मापदंडों पर खरा उतरना होगा। पर्यटन विभाग के अनुसार प्रतियोगी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना जरूरी है, जबकि लंबाई कम से कम 5 फीट 6 इंच अनिवार्य रखी गई है।खास बात यह है कि केवल राजस्थान के मूल निवासी ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। विजेता को सिर्फ ताज पहनाकर सम्मानित नहीं किया जाएगा, बल्कि महोत्सव के दौरान जैसलमेर की ऐतिहासिक हवेलियों और स्मारकों पर होने वाले आधिकारिक फोटोशूट में भी शामिल किया जाएगा।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
