
जयपुर (Jaipur) एयर मार्शल नगेशकपूर, एसवाईएसएम, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिम वायु कमान ने 12 से 13 दिसंबर तक वायु सेना स्टेशन जयपुर का दौरा किया। उनका स्वागत ग्रुप कैप्टन विनय भारद्वाज, स्टेशन कमांडर, वायु सेना स्टेशन जयपुर ने किया। पीआरओ आर्मी राजस्थान ले कर्नल निखिल धवन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस दौरे के दौरान, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ ने स्टेशन की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सभी एयर वॉरियर्स के शानदार काम की तारीफ़ की और 24×7 ऑपरेशनल तैयारी पर ज़ोर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़िम्मेदार इस्तेमाल और सुरक्षा के प्रति जागरूकता पर भी ज़ोर दिया। अपने दौरे के दौरान, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ ने राजस्थान के माननीय गवर्नर से शिष्टाचार के साथ मुलाक़ात की और उन्हें जैसलमेर में होने वाले फायर पावर डेमोंस्ट्रेशन के बारे में बताया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
