Jaisalmer। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गर्मी की ऋतु में पानी आपूर्ति के प्रति विशेष चौकसी बरतें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारु बनाए रखते हुए समय पर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराएं। सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं को फील्ड में अधिक से अधिक भ्रमण करने के लिए पाबंद करें एवं पेयजल आपूर्ति की प्रभावी मॉनेटरिंग करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि भ्रमण के दौरान जहां पर भी पानी की समस्या हो वहां तत्काल जलापूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समर कन्टीजेन्सी प्लान के तहत स्वीकृत कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद रश्मि रानी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इसको प्राथमिकता से करें। उन्होंने बैठक में विभागवार बजट घोषणाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं कहा कि अधिकांश घोषणाओं में भूमि का आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे गर्मी जनित बीमारियों के उपचार के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध रखें।
उन्होने बैठक में सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं निस्तारित प्रकरणों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 30 दिवस से अधिक बकाया प्रकरणों को निस्तारित कर शून्य की स्थिति में लावें।
जिला कलक्टर ने हरियालो राजस्थान कार्यक्रम की चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस कार्यक्रम में जुलाई माह में लगाए जाने वाले वृक्षारोपण कार्य के सम्बन्ध में अभी से ही भूमि चिन्हिकरण, गड्ढे खोदने, फैंन्सिंग कार्य तथा पानी आदि की व्यवस्था करवाना प्रारम्भ कर दें। जिला कलक्टर ने पशुओं में फैल रहे कर्रा राग के सम्बन्ध में पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं में होने वाले लक्षणों एवं उपायों के सम्बन्ध में तैयार किए गये पेम्पलेट का ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक विद्यालयों के प्रार्थना सभाओं में प्रचार-प्रसार कराने पर जोर दिया।
जिला कलक्टर ने हीट वेव के सम्बन्ध में जारी की गई एडवाईजरी की संबंधित विभाग के अधिकारियों को पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकाय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर टैंट लगाकर छाया की उचित व्यवस्था कराने के साथ ही पीने के पानी की भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।