राजसमंद (Rajsamand) विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूणदा में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मंजू छीपा और सत्यप्रकाश छीपा के द्वारा सरस्वती माता की मूर्ति स्थापना मय मंदिर के हवन कर की गई। आरती के बाद कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा सत्य प्रकाश जी के परिवार का स्वागत किया गया। संस्थाप्रधान बाबू लाल शर्मा ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों को बच्चों के परिणाम की जानकारी दी गई । संस्था के भौतिक और शैक्षणिक विकास की चर्चा की गई। विद्यालय में निपुण मेले का आयोजन भी किया जिसमें बालकों ने बड़ी रुचि के साथ गणित हिंदी अंग्रेजी और विज्ञान की स्टॉल लगाई । मेले के बाद कुर्सी रेस और जलेबी रेस का आयोजन किया गया। अधीनस्थ विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मेले का अवलोकन किया । कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य बाबू लाल शर्मा ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मिट्ठू सिंह प्रशासक जूणदा, घीसू लाल पितलिया पूर्व सरपंच समाजसेवी राजेंद्र कुमार,दिनेश कुमार , नाना लाल सालवी तथा कैलाश चंद्र प्राचार्य लापस्या युवराज सिंह प्राचार्य बालिका विद्यालय कुरज ,शिव लाल लावटी प्राचार्य जूणदा खेड़ी व्याख्याता सत्यनारायण शर्मा,नितेश कुमार पालीवाल ,ओम प्रकाश आमेटा, संजय कुमार सुखवाल,, अध्यापक शिव लाल खटीक , सत्यनारायण शर्मा,नरेंद्र पुनिया,नरेंद्र सिंह आसिया शारीरिक शिक्षक मुकेश खटीक, पंचायत शिक्षक जानकी लाल शर्मा ,रतन लाल शर्मा, संतोष प्रजापत आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
