
पाली (Pali) आर्य समाज की स्थापना के 150 वें वर्ष एवं स्मृति शेष स्वामी धर्मानन्द सरस्वती की 88 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आबू रोड के पास गांव आंवला में एक नया शैक्षिक प्रकल्प “स्वामी धर्मानन्द विद्यापीठ” का शिलान्यास गुजरात के राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत के हाथों रविवार, 5 अक्टूबर को प्रातः 11:53 बजे हुआ। इस अवसर पर आर्य समाज पाली के प्रधान मगाराम आर्य के नैतृत्व में आर्य समाज का सात सदस्य प्रतिनिधि मंडल कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तथा महामहिम राज्यपाल, आर्य जगत के विख्यात सन्यासीयो, विद्वानों को सुनकर औपचारिक भेंट कर आर्शीवाद एवं प्रेरणा लेकर रविवार देर रात पाली लोट आया।
प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि स्वामी धर्मानन्द आर्ष गुरुकुल आबूरोड के कुलपति स्वामी ओमानन्द सरस्वती महाराज के मार्गदर्शन में सामवेद पारायण महायज्ञ, वेद उपदेश, भजन, सत्संग, विद्वत् सम्मान, व्याख्यान, व्यायाम प्रदर्शन, नाटिकाएं और अनेक सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। आर्य समाज पाली के पदाधिकारियों ने वहां आयोजित यज्ञ में सम्मिलित होकर हवन में आहुतियां प्रदान की। तथा वहां मौजूद आर्य जगत के विख्यात सन्यासी स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती महाराज दयानन्द महाविद्यालय गौतम नगर दिल्ली, स्वामी विदेहयोगी कुरूक्षैत्र हरिद्वार, पंडित केशव देव शर्मा सुमेरपुर, पंडित नरेशदत्त आर्य मुनि भजनोपदेशक, आर्य जगत के विख्यात लेखक पं रामस्वरूप रक्षक अजमेर, शिकारपुरा महन्त दयाराम महाराज, परोपकारिणी सभा अजमेर के प्रधान ओम मूनि आदि से भेंट कर आर्य समाज की गतिविधियों तथा प्रचार-प्रसार बाबत चर्चा की गई।
इस दौरान आर्य समाज पाली प्रधान मगाराम आर्य, मंत्री विजयराज आर्य, कोषाध्यक्ष चन्द्राराम प्रजापत, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य, एडवोकेट कुन्दन चौहान, पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोड़ा, आर्य समाज जालोर प्रधान दलपत सिंह आर्य, महर्षि दयानन्द सरस्वती स्मृति भवन जोधपुर के प्रचारक स्वामी चेतनानंद महाराज, परोपकारिणी सभा के प्रधान ओम मूनि , कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल आर्य, अजमेर सहित कई आर्यों का आपसी आत्मीय मिलन हुआ।
रिपोर्ट- घेवरचन्द आर्य