
जिला प्रभारी सचिव एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर शुक्रवार शाम राजसमंद पहुंचे। सर्किट हाउस में जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, एसपी ममता गुप्ता और एडीएम नरेश बुनकर ने बुके भेंट कर स्वागत किया। यहां से डॉ सुरपुर ने सीधे प्रस्थान कर आर.के. राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं एवं संसाधनों का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डॉ. सुरपुर ने चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड एवं प्रभाग का अवलोकन किया। यहां उन्होंने निशुल्क जांच व्यवस्था, निःशुल्क दवा वितरण काउंटर, इमरजेंसी रूम, संसाधन, मशीनों की कार्यप्रणाली, साफ-सफाई एवं शौचालयों की स्थिति का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए तथा आपातकालीन सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि ऑन कॉल डॉक्टर बुलाने की आवश्यकता न पड़े, 24 घंटे आपात सेवाओं में डॉक्टर आमजन के सेवार्थ उपलब्ध रहें। डॉ. सुरपुर ने मरीजों एवं परिजनों से संवाद कर उनकी प्रतिक्रिया भी ली। साथ ही, उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के संचालन एवं क्रियान्वयन की जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, एडीएम नरेश बुनकर, सीएमएचओ डॉ. हेमंत बिंदल, पीएमओ डॉ. रमेश रजक एवं आरपीसीबी क्षेत्रीय अधिकारी अशोक जेलिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
