सिरोही के श्री गोकुल भाई भट्ट राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडावा का औद्योगिक भ्रमण किया। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव के अनुसार आईटी ट्रेड के अन्तर्गत बालिकाओं को भौतिक, रसायन, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, इंटीरियर डिजाइन की लैब को दिखाया गया।
श्री गोकुल भाई भट्ट राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य बी.एल सिंघाडिया ने विद्युत विभाग, मेकेनिकल, प्रवीण कुमार ने भौतिक व रसायन, राजेश बोहरा ने इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक, निलेश शर्मा ने कंप्यूटर, कैलाश कुमार ने सभी ट्रेंडों में प्रवेश प्रक्रिया, विवेक कुमार ने व्यवसाय संबंधी जानकारी दी।
व्यावसायिक प्रशिक्षक कीर्ति कुमार सोलंकी ने बालिकाओं को सभी ट्रेंडों के माध्यम से रोजगार के अवसरों पर विस्तार से बताया। भ्रमण में कौशल मित्र श्रीमती अनिता चव्हाण, वर्षा त्रिवेदी, गोपाल सिंह राव व आईटी ट्रेड की 61 बालिकाओं साथ रही।