राजस्थान के जैसलमेर में Income Tax Department द्वारा वक्षारोपण का किया गया आयोजन। बता दे आयकर अधिकारी श्री देवीदयाल बोहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और मां के प्रति प्यार, आदर के साथ उनकी देखभाल करने के साथ वृक्षारोपण के महत्व और इसके पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
वही श्री बोहरा ने बताया कि उसी कड़ी में आयकर विभाग द्वारा होटल सूर्यागढ़ के सहयोग से कुलधरा रोड़ पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमे विभिन्न प्रकार के लगभग 75 पोधे लगाए गए जिसमें विशेष रूप से केर, कुमटिया, देसी बबूल, खेजड़ी, बोगन बेलिया के पौधे है।
वही बता दे कार्यक्रम को सफल बनाने में होटल सूर्यागढ़ के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। साथ ही इस अभियान में टैक्स बार एसोसिएसन के सदस्यों ने भी किया वृक्षारोपण। वही अंत में आयकर अधिकारी श्री देवीदयाल बोहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। जागरूक टाइम्स के लिए जैसलमेर से कपिल डांगरा की रिपोर्ट
रिपोर्ट: कपिल डांगरा