मंडार (Mandar) अपनी जन्म व कर्म भूमि के बीचे सामंजस्य स्थापित करने को लेकर एक नई सोच व उम्मीद के साथ मातृ भूमि की धरा पर खेलकूद कला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम से ओतप्रोत मंडार महोत्सव 2025 का शुभारम्भ शुक्रवार सुबह किया। स्थल जैन बगीची में विशाल शामियाना लगाया गया है। कस्बे में जगह जगह द्वार लगा सजावट की जाएगी। महोत्सव का आयोजन टीम वतन की ओर की अगुआई में सिरोही जिला अतिरिक्त कलेक्टर राजेश गोयल का मंडार महोत्सव में आगमन हम सभी के लिए गौरव का विषय है। टिम वतन की ओर से स्वागत किया टीम ने बताया कि आपकी उपस्थिति से इस आयोजन की शोभा और भी बढ़ गई है।ये है वतन की ओर ग्रुप के स्तम्भटीम में जितेंद्र मरडीया,राकेश दोशी, ललीत सोलंकी, मुकेश भोडोतरीया, पीयूष चौहान, विक्रम बोकाडिया, राजेश मुत्ता, कल्पेश मुता, मुकेश मुता, नितेश चौवटिया, रोहित दोशी, श्रीपाल वोशी, जिते चौवटिया, अजीत दोशी, चंपक चौधरी, विक्रम मुता, महेंद चौधरी, हसमुख बोकाडिया, प्रवीण सुराणा, प्रदीप चौधरी, मुकेश चौवटिया, राजेश मुता, राकेश चौवटिया, राकेश संघवी, शैलेश आगोल, अनिल बोकाडिया, शरद बोकाडिया, उर्दीस बोकाडिया एवं राकेश चौवटिंया उर्वशी जैन अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
