
जैसलमेर। पिछले 30 वर्षों से चिकित्सीय सुविधाएँ प्रदान करने हेतु सेवारत श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर प्रांगण में आज गुरुवार को अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा विभाग का उद्घाटन एवं भामाशाहों का सम्मान समारोह किया गया। आयोजन उमा घुरका (डायरेक्टर थर्मा केबल्स लि. एवं श्री सीमेन्ट लि.) व प्रतापसिंह सोलंकी जिला प्रमुख, जैसलमेर डा. राजेन्द्र पालीवाल सीएमएचओ के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर शाल ओढा कर स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया गया। सर्व प्रथम भगवान महेश की पूजा अर्चना की गई।
भामाशाह नन्दकिशोर घुरका, मोहनलाल डांगरा, उमा घुरका एवं जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, डा. राजेन्द्र पालीवाल सीएमएचओ द्वारा फीता काट कर आई ब्लॉक का उद्धघाटन किया गया। आयोजन में रघुनाथसिँह मोहता के नाती कपिल माहेश्वरी का पूर्व में डायलेसिस ब्लॉक में दिए गए योगदान हेतू माल्यार्पण कर शाल ओढा कर स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया गया। ज्ञात रहे कि रघुनाथसिँह मोहता की पुत्री कृष्णा द्वारा हॉस्पिटल निर्माण समय के दौरान प्रसूती गृह निर्माण का योगदान दिया गया है।
आई ब्लॉक के उपकरण हेतू प्रवीण माहेश्वरी बी., अशोक बिसानी, मोहनलाल डांगरा डायलेसिस ब्लॉक हेतू बंशीलाल राठी, निर्मल , कपिल माहेश्वरी सुशीला साँवल, कृष्णकुमार मालपानी द्वारा सहयोग दिया गया है। पूर्व में हॉस्पिटल में सोलर प्लांट भेंट करने के उपलक्ष में चम्पालाल सारडा की अनुपस्थिति में उनके पुत्र सुरेन्द्र सारडा का माल्यार्पण कर शाल ओढा कर स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया गया। आयोजन में माहेश्वरी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर ट्रस्ट चैयरमेन कन्हैयालाल चांडक,सचिव प्रकाशचन्द्र कोठारी द्वारा आगून्तकों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा