पाली (Pali) निकटवर्ती केरला गांव में 5 अक्टूबर रविवार आसोज सुदी तेरस को जगदम्बा मन्दिर, ओरण ग्राम केरला, पाली में एक शाम मां जगदम्बा के नाम 27 वी विराट राज्य स्तरीय भक्ति संध्या आयोजित होगी। संयोजक तेजाराम चौहान ने बताया की भजन संध्या में अंकुश गेहलोत एण्ड पार्टी जालोर, अनिता जोधपुरी, शिवानी अजमेर, रोशन रंगीला ग्रुप के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मां जगदम्बा को रिझाया जाएगा।
भजन संध्या में केरला, रूपावास मुल्यावास चाटेलाव धर्मधारी, गाजणगढ बलदेव की ढाणी, जवडीयां ,गिरादरा मंडियां सहित आस पास के गांवों के अलावा इन गांवों के देशावर में रहने वाले सेकंडों भक्त जन आकर मां के दरबार में हाजरी देकर भजन संध्या का लाभ प्राप्त कर पूण्य अर्जन करेंगे। भजन संध्या की तैयारी के लिए गांव के जगदम्बा भक्त युवा दोडधूप कर रहे हैं जिसके मंदिर को दुल्हन की तरह सजाकर शानदार लाईटिंग की गई । भक्तजन घर घर निमंत्रण पत्र वितरण कर रहे हैं। साथ ही वाट्स एप पर भी निमंत्रण पत्र भेजकर अनुरोध किया जा रहा है।
इस अवसर पर भक्तों के लिए महा-प्रसादी की व्यवस्था की जायेगी जिसके लाभार्थी तेजाराम पुत्र सोनाराम चौधरी (अम्बिका लाईट एण्ड साउण्ड पाली), हिन्दुराम पुत्र कुकाराम देवासी (जय भवानी ट्रेडिंग कम्पनी बीजापुर), दिलीप पुत्र मालाराम देवासी, (कन्हैया इन्टरप्राइजेज दिल्ली), मुकेश, ललित पुत्र बाबुलाल चौहान (मुकेश फैंसी, सेलम) बने हैं।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य पाली