
राजसमंद (“Rajsamand) में नंदोत्सव की धूम, 551 मटकीयों और झांकियों से सजी अहीर समाज की शोभायात्रा”जिले के राजसमंद के प्राचीन द्वारकाधीश जी मंदिर कांकरोली में आयोजित अहीर समाज गिर्वा चौकी द्वारा नंदोत्सव महापर्व पर विट्ठल विलास बाग से अहीर समाज द्वारा शोभा यात्रा में हजारों महिला, पुरुषों एवं युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान तरह-तरह की झांकियां जिसमें नंद बाबा, यशोदा मैया,कृष्ण सुदामा, कृष्ण बलराम,कृष्ण राधा बन कर आगे आगे शोभा बढ़ाई।जिसमें विशेष द्वारकाधीश जी बैलगाड़ी में विराजे ठाकुर जी के आगे चल रहे थे और गांव फून्किया से पधारे ठाकुर जी विभिन्न प्रकार के सजावट के साथ झांकियां डीजे के साथ हजारों युवा थीरके। 551 मटकिया दही मक्खन लेकर मातृशक्ति डीजे के साथ झूमते हुए शोभायात्रा में मंदिर तक पहुंचे ।मंदिर परिसर में मटकी फोड़कर दही माखन मिश्री का भोग लगाकर एक दूसरे को उत्सव की बधाई दी। और कृष्ण कन्हैया लाल ने गोपियों से माखन मटकी लेकर खूब माखन खाया और सभी को खूब वितरण किया । मेवाड़ युवा अहीर महासभा के अध्यक्ष लेहरू लाल अहीर ने बताया की राधेश्याम वैष्णव गायक कलाकार ने विभिन्न भजनों पर लोगों को आनंदित किया।कार्यक्रम में मन्दिर के अधिकारी राजकुमार महाराज , मन्दिर सलाहकार जयेश भाई पधारे और सभी लोगों को संबोधित करते हुए ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी और इस तरह के उत्सव हर वर्ष मनाने के लिए बताया और नंद उत्सव का महत्व बताते हुए भगवान श्री कृष्णा के वंशज अहीर समाज का विशेष लगाव होना बताया। अहीर समाज द्वारा विशेष मंदिर में सजावट कर पूरे दिन का मनोरथ भी करवाया और समाज के लोगों ने द्वारकाधीश जी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर राजसमंद चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा उदयपुर जिले के समाज के लोगो ने भाग लिया। राजसमंद जिले के पीपली अहिरान,सकरावास,पीपली डोडियान, फुकिया, सथाना, मेघाखेड़ा,कुरज,सुरावास,लक्ष्मीपुरा,लदानी,गूआकुआं,तेजपुरा,तुरकिया खेड़ा, गोगाथला, मदारा , माताजी खेड़ा मेणिया आदि गांवों से बड़ी संख्या में पुरुष,महिलाओं एवं बच्चों ने भागीदारी कर आयोजन की शोभा बढाई। कार्यक्रम में विधायक दीप्टी माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष भाजपा जगदीश पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष मान सिह बारहट,पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी,नगर परिषद सभापति अशोक टांक, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कॉंग्रेस आदित्यप्रताप सिह, जिला उपाध्यक्ष कॉंग्रेस भगवत सिंह गुर्जर, पार्षद मांगीलाल टांक,परसराम पोडवाल,भूरा लाल कुमावत, राजु गुर्जर, कमलेश साहू, महेन्द्र सिंह, खुशकमल कुमावत सहित जनप्रतिनिधियों एवं शहरवासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।एवं भागीदारी की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत