
Pindwara। पंचायत पुनर्गठन को लेकर जारी अधिसूचना के विरोध में निकटवर्ती अजारी क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों ने विधायक समाराम गरासिया से उनके निवास स्थान वरली में मुलाकात की। ग्रामीणों ने अपनी मांग में कहा कि ग्राम ऐसाउ, दानावा, छोटा दानावा, कैलाशनगर, सिंगलावा, नवाअरठ और अजारी फाटक को प्रस्तावित कांटल पंचायत में शामिल करने के बजाय इन्हें पूर्ववत अजारी पंचायत में ही बनाए रखा जाए या फिर ऐसाउ को एक अलग पंचायत बनाया जाए।
विधायक समाराम गरासिया ने ग्रामीणों की बात गंभीरता से सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे पर उचित स्तर पर वार्ता करेंगे और ग्रामीणों की भावना के अनुरूप उचित कार्रवाई का प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा सोमवार (7 अप्रैल 2025) को जारी अधिसूचना के तहत पुनर्गठन संबंधी आपत्तियाँ मंगलवार (6 मई 2025) तक आमंत्रित की गई हैं। ग्रामीण जल्द ही इस संबंध में औपचारिक आपत्ति भी संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
रिपोर्ट – विक्रम राजपुरोहित