भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के आकोला समीपवर्ती गेगा का खेड़ा गांव में गुरुवार को भगवान लक्ष्मीनाथ के विशाल फूलडोल महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रशासक शंकर लाल शर्मा ने बताया कि इस दिन सुबह भगवान लक्ष्मीनाथ का शुभ मुहूर्त में अभिषेक किया गया। इसके बाद दोपहर में भगवान को बनास नदी में जलझूलन करवाया गया ओर शोभायात्रा निकाली गई जो रात को आकोला मार्ग पर फूलडोल आयोजन स्थल पर पहुंची जहां विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसकी शुरुआत भजन गायक मानाराम लांबिया द्वारा गणपति वंदना से की गई। इसके बाद बालाजी, रुणिचा सहित कई भजन सुनाए गए। इसके बाद गायक पूरन गुर्जर के द्वारा लक्ष्मीनाथ भगवान की महिमा, रन संग्राम सुरा बिन सुनो, सुन र सांवरा मंडपीया वाला काली गाड़ी लानी हे, पट्ट खोलो मारा लक्ष्मीनाथ, इसके बाद झालावाड़ से आई भजन गायिका अलका शर्मा द्वारा मोहन आओ तो सही, मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, पर घर प्रीत मत कीजे, गो भक्त संत प्रकाश दास जी महाराज के द्वारा मेरा भोला है भंडारी,सांवरा आओ तो सही, माधव रा मंदिर में मीरा एकली खड़ी सहित कई देश भक्ति से ओतप्रोत गीत सुनाए। इस दौरान श्रोता मंतमुग्ध होकर नाचते दिखे। वहीं नृत्यांगना आरोही, सोनू सैनी, लक्की,राजू चौधरी ने अपने नृत्य की छटा बिखेरी। समारोह में मांडलगढ़ विधायक प्रतिनिधि मुकेश खंडेलवाल,मांडलगढ़ पुलिस उपअधीक्षक बाबू लाल विश्नोई, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत, युवराज सिंह, जीवा खेड़ा पूर्व सरपंच शोभालाल जाट, पूर्व प्रधान विजय सिंह राणावत, प्रभु लाल जाट, आकोला प्रशासक शिव लाल जाट, सहित क्षेत्र के आकोला, गेता पारोली, कुड़ी, जीवा का खेड़ा, चांदगढ़, खजीना, सहित अन्य गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
