
राजसमंद (Rajsamand) अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी टांक छीपा दर्जियान ट्रस्ट श्री नामदेव विट्ठल भगवान मंदिर पुष्कर की ट्रस्ट कार्यकारिणी एवं विशेष आमंत्रित गणमान्यों की उपस्थिति में श्री नामदेव विट्ठल भगवान मंदिर पुष्कर की श्री नामदेव धर्मशाला के नामदेव सभागार में राष्ट्रीय एकात्मता विश्व महासम्मेलन नागपुर आयोजन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों भास्कर टोपे अध्यक्ष,ईश्वर थिरडे मुख्य संयोजक), तथा मुख्य समन्वयक अनंत जागज़ोड़,अनिल माहेश्वरी का अभिनंदन ट्रस्ट द्वारा किया गया। महासम्मेलन आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने नागपुर में 17 व 18 जनवरी को पधारने का निमंत्रण पुष्कर मंदिर ट्रस्ट व आम समाज को दिया तथा संपूर्ण राष्ट्र के विभिन्न घटकों को एक मंच पर लाने के प्रयासों के बारे में आव्हान किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश बाटू सहित अनेक ट्रस्ट पदाधिकारी व गणमान्य सज्जनों की उपस्थिति रही। संयोगवश मेवाड़ क्षेत्र से पधारे अतिथि मातृकुंडिया मंदिर अध्यक्ष द्वितीय,एडवोकेट भगवती लाल सर्वा, वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल नथिया कांकरोली व सर्व दर्जी समाज महिला मंडल की महामंत्री कल्पना कीजड़ा का सम्मान ट्रस्ट द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम के पश्चात पूर्व निर्धारित स्मारिका प्रकाशन संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा व सुनियोजित प्रकाशन बाबत सुरेश बाटू संपादक ट्रस्ट अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपादक मंडल समस्त ट्रस्ट पदाधिकारी की मीटिंग परंपरा अनुसार प्रारंभ हुई।प्रतिभा सम्मान समिति के संयोजक श्री जे. पी. टेलर ने प्रतिभाओं के अब तक प्राप्त आवेदनों के बारे में श्रेणी अनुसार विवरण प्रस्तुत किया। प्रतिभाओं के सम्मान हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 नियत की हुई है। विज्ञापन समिति के संयोजक राम गोपाल तोलंबिया ने लॉटरी आधारित विज्ञापनों तथा अन्य एक/आधा पृष्ठ के प्राप्त विज्ञापनों के बारे में विस्तार से बताते हुए संपादक मंडल से आग्रह किया कि नगर संगठन पुष्कर के नाम से विज्ञापन का निवेदन ग्रुप में प्राप्त हुआ था,जिस पर मार्गदर्शन प्रदान करावे,तत्पश्चात इस संगठन के गठन पर अनेक निवासियों ने लिखित आपत्ति का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। क्षेत्रीय विवाद तथा अन्य कारणवश संपादक मंडल/ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा सर्व सहमति से निर्णय किया गया कि इस स्मारिका में व्यक्तिगत विज्ञापन ही स्वीकार किए जाएंगे जिनके लिए भी नोटिस स्मारिका मे लिखा जायेगा। समाज की सभी संस्थाओं का यह ट्रस्ट हमेशा सम्मान करता है तथा पुष्कर में आगंतुक श्रद्धालुओं की समुचित व्यवस्था करता है। परन्तु यह स्मारिका पुष्कर मंदिर ट्रस्ट की है,व्यवसायिक पत्रिका नहीं है। इसलिए सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि किसी भी अन्य संस्था का विज्ञापन इसमें प्रकाशित नहीं किया जाएगा। परिचय व भामाशाह नाम संकलन समिति के संयोजक नवरतन तोलंबिया ने बताया कि भामाशाहों के नाम अंकन का कार्य सतत रूप से चालू है,साथ ही आज की मीटिंग में निर्णय किया गया कि जिन भामाशाहों की राशि अप्राप्त है उनके केवल रसीद क्रमांक का विवरण सोशल मीडिया पर एक बार प्रसारित किया जावे,जिससे राशि अप्राप्त की रसीदे अब स्वतः ही निरस्त हो चुकी है। ताकि उन्हें जानकारी मिल सके। आय व्यय समिति के संयोजक मोहनलाल सर्वा ने आज तक प्राप्त राशि का ब्यौरा प्रस्तुत किया। शुभकामना संदेश समिति के संयोजक सुरेश बाटू ने कहा कि इस समिति के सदस्यों की सहमति से ही शुभकामना संदेश प्राप्त कर प्रकाशित किए जाएंगे। फोटो चयन समिति के संयोजक प्रकाशचंद सारण ने कहा कि शीघ्र ही समिति के सदस्यों को बुलाकर फोटो चयन का कार्य सम्पादित कर दिया जाएगा। सभी संयोजकों ने आज तक संपन्न किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस प्रकार सभी समितियो के संयोजक महोदय ने कार्यों का विश्लेषण करते हुए प्रगति सबके सम्मुख साझा की गई तथा संपादक मंडल द्वारा स्मारिका संबंधित अन्य आवश्यक निर्णय सर्व सहमति से पारित किए जाकर आगामी योजना पर ध्यानाकर्षण किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारा आगंतुक गणमान्यों का आभार प्रकट किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
