मारवाड़ जंक्शन (Marwar Junction) के राणावास ग्राम पंचायत के निकट स्थित कैकीया कृषि फार्म हाउस में पर्यावरण से खिलवाड़ का बड़ा मामला सामने आया है। बता दे फार्म हाउस के मालिक द्वारा बिना किसी सरकारी अनुमति एवं उपखंड प्रशासन की स्वीकृति के सैकड़ों हरे-भरे वृक्षों की अवैध कटाई कर दी गई। जानकारी के अनुसार, जेसीबी मशीन से लगभग 70 नीम और 30 खेजड़ी के वृक्ष काट दिए गए।
वही पेड़ों की कटाई की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने तुरंत राणावास पुलिस चौकी और मारवाड़ जंक्शन उपखंड प्रशासन को सूचित किया। हालांकि, ग्रामीणों के अनुसार सूचना देने के बावजूद भी घटनास्थल पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।
जब स्थानीय मीडिया ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं, एक साथ 100 से अधिक नीम और खेजड़ी जैसे छायादार और पर्यावरण हितैषी पेड़ों की कटाई से पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने वन विभाग को भी इस मामले की सूचना दी, परंतु वन विभाग की ओर से भी कोई कार्यवाही या उपस्थिति अब तक दर्ज नहीं की गई है।
इस प्रकार की लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। वही स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जाए।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार