भीलवाड़ा। Sandeep Motors परिवार के तत्वाधान में विशाल आठवां रक्तदान शिविर का आयोजन चन्दन कॉम्पलेक्स, लिलैण्ड चैराहा, भीलवाड़ा पर हुआ। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उद्योगपति रामपाल सोनी, लादुलाल बांगड, संदीप मोटर्स ग्रुप के मैनजिंग डायरेक्टर श्रीगोपाल राठी, महेश सेवा समिति अध्यक्ष ओम नराणीवाल, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, कैलाश कोठारी, राधेश्याम सोमानी, सुशील मरोठिया, रामकिशन सोनी, केदार गगरानी, उदयलाल समदानी, भैरूलाल काबरा, शान्तिलाल डाड, डॉ. रामपाल राठी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
डायरेक्टर संदीप राठी कहा कि रक्तदान से किसी किसी भी तरह की कोई कमजोरी नही आती। रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर का संतुलन बना रहता है, हमारे शरीर से कई बीमारियों का खतरा दूर रहता है। रक्तदान एक महादान है जो कई मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित होगा। डायरेक्टर कृष्णा राठी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 251 यूनिट रक्तदान संग्रहण हुआ। रक्तदान शिविर में रामस्नेही चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम एवं भीलवाड़ा ब्लड बैंक टीम का सहयोग रहा।
इस मौके पर प्रभात जोशी, लाखन सिंह रावत, गणपत लाल खटोड़, गोपाल किशन नवाल, अजीत महेत्ता, सुमित धुत, विनोद शर्मा, शुभम पारीक, राजेश राठी, मोहन सिंह रावत, सुनील कोठारी, राकेश सैन, अविनाश सिंह यादव, जितेन्द्र सिंह, लोकेश जैन, राधेश्याम व्यास, कन्हैया लाल तेली, सुनील मुंगड़, राजकुमार साहु किशन लाल कुमावत, पवन जैन, धीरेन्द्र सिंह, अनुराग टेलर, रक्षा अरोड़ा, चेतन सोलंकी, नरेन्द्र सिंह, रवि सेन, भोमसिंह सहित स्टॉफ के कई सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा