भीलवाड़ा। लायंस क्लब भीलवाड़ा प्रताप एवं सोनी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में स्मृति वन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 191 लोगो की बी पी, शुगर, एवम विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई।
क्लब अध्यक्ष सीए दिलीप गोयल ने बताया कि शिविर में अतिथि पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू, यूआईटी सचिव ललित गोयल, डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा ने शिविर की सुंदर व्यवस्था एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच की प्रशंसा करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में स्वास्थ्य की जांच आवश्यक है। सोनी हॉस्पिटल के सीईओ श्याम बिरला ने बताया कि शिविर में निःशुल्क जांच के साथ ही भीषण गर्मी में लोगो को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं निरोगी रहने के लिए लोगो को प्रेरित किया।
क्लब जॉन चेयरपर्सन लायन विनोद सिंघवी ने बताया डॉक्टर अंकित नाहटा, आफिसर फिरोज, नर्सिंग स्टाफ पूजा मंडल एवम क्लब सदस्यों लायन श्याम बिरला, एसएस गंभीर, नवीन वागरेचा, अजय अग्रवाल, राहुल माहेश्वरी, गुनराज भारद्वाज, गिरीश गांधी, प्रमोद वागरानी, नीतू गोयल एवं प्रखर वागरेचा ने शिविर की सफलता में सहयोग किया। सचिव सीए सुभाष अरोरा ने बताया कि क्लब द्वारा भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही तीन और शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा