
वस्त्रनगरी भीलवाड़ा (Bhilwara) में एचडीएफसी (HDFC) बैंक के कर्मचारियों ने गुरूवार सुबह गांधी सागर पार्क में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत एक स्वच्छता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बैंक के क्लस्टर हेड गौरव नागपाल ने किया। इस अभियान में शाखा प्रबंधक अम्ब्रिश सिंह यादव, नकुल झंवर, राजेश गुजराती, मनीष सुखवाल, गौरव अजमेरा, कमल प्रजापति और एरिया हेड रामेश्वर चौधरी सहित कई अन्य कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने मिलकर पार्क की सफाई की और स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। एचडीएफसी बैंक की पहल ने इस अभियान के माध्यम से न केवल अपने कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया। बैंक का यह प्रयास समाजिक जिम्मेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल