जैसलमेर। लक्ष्मी शिवनारायण सांवल उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में विद्यार्थियों के मन में अध्यापकों एवं अभिभावकों के प्रति आदर का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद् द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम शाला प्रधानाध्यापिका गीता पंवार तथा परिषद् परिवार के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शिक्षा की देवी सरस्वती माता तथा भारत माता का वंदन किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का भारतीय संस्कृति के अनुसार तिलक लगाकर उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी एवं शाखा अध्यक्ष ऋषि तेजवानी द्वारा गुरु शिष्य परम्परा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए बताया कि गुरू सदैव वंदनीय व पूजनीय होता है क्योंकि वह बालक के सर्वागीण विकास के लिए अपना संपूर्ण जीवन न्यौछावर कर देता है।
शाला प्रधान गीता पंवार ने बताया कि मंचासीन महानुभावों द्वारा विद्यालय के दस विद्यार्थियों नीरज, भावेक व पूजा को कक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने, गौतम को वंदना, अक्षिता को सुलेख लेखन, वंशिका को स्वच्छता, टिवक्ल को चित्रकला, हितप्रिया को श्रुति लेखन, महिमा को अनुशासन तथा ट्विंकल छंगाणी को खेलकूद जैसी शैक्षिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर अभिनंदित किया गया। इस अवसर प्रकल्प प्रभारी मनोजकुमार व्यास द्वारा सभी को बड़ों का सम्मान, राष्ट्रीय संस्कृति, रीति रिवाजों, नैतिक मूल्यों के संरक्षण तथा धुम्रपान व नशा ना करने की शपथ दिलाई गई।
प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी भारत को जानो प्रतियोगिता मुकेश हर्ष ने बताया कि ग्रीनको एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से विद्यालय के सभी शिक्षकों चन्द्रभान खत्री, गीता पवार, जयवंति जोशी, नरेन्द्रसिंह, अमृतसिह, कमलराज तथा सेवा कर्मी ममता का विद्यार्थियों द्वारा उपरणा पहनाकर व कलम भेंट कर गुरु वंदन किया गया।
इस अवसर परिषद् द्वारा विद्यालय परिवार को स्मृति चिह्न के रूप में स्वामी विवेकानंद का कट आउट भेंट किया गया।
शाला व्यवस्थापक हीरालाल साधवानी ने अपने उद्बोधन मे वर्तमान कालखण्ड मे गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की नितांत आवश्यकता बताते हुए कहा कि शिक्षक व्यक्ति निर्माण से राष्ट्रनिर्माण का महान दायित्व निभाता है।
कार्यक्रम के अंत में शाला प्रधान द्वारा परिषद् का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर