भीलवाड़ा। जिले के मांडल के कोलीखेड़ा में नारायण गुर्जर हत्याकांड मामले को लेकर समस्त गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने एसआईटी गठित कर जांच करने के साथ ही मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं इस दौरान उन्होंने चेतावनी भी दी कि पांच दिन में मांगे पूरी नहीं कि जाती हैं तो कलेक्ट्रेट का घेराव किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस दौरान पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, गुर्जर महासभा प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद धाबाई, नगर पालिका पूर्व चैयरमेन धनराज गुर्जर, सुवाणा उपप्रधान श्यामलाल गुर्जर, रितेश गुर्जर, नारायण गुर्जर सहित गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग मौजुद रहे। पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कहा कि मांडल के कोली खेड़ा में बीते दिनों नारायण गुर्जर की हत्या कर दी गई थी जिसके इतने दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और मुख्य आरोपी अभी भी खुले घूम रहे हैं जबकि नारायण गुर्जर ने अपने अंतिम बयान में मुख्य आरोपी के नाम बताए थे लेकिन पुलिस अब तक उन्हें पकड़ नहीं पाई है।
जिसके वजह से गुजर समाज में आक्रोश है इसलिए आज पूरा गुर्जर समाज जिला कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा हुआ है और हमने पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि नारायण गुर्जर हत्याकांड मामले में एसआईटी टीम का गठन किया जाए और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। गुर्जर समाज के प्रदेशाध्यक्ष राम प्रसाद ने बताया कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
अगर आठ मई तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करते हुए गुर्जर समाज द्वारा कलेक्ट्री का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। प्रदेशाध्यक्ष राम प्रसाद ने बताया कि हमारी मुख्य मागं है कि मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और एसआईटी बनाकर जांच कराई जाए। साथ ही मामले को फास्ट ट्रैक न्यायालय में चलाया जाए ताकि दूसरों पर शीघ्र कार्रवाई हो सके।