
सोजत (Sojat) क्षेत्र के बगड़ी नगर कस्बे के सीनियर सेकंडरी विद्यालय से बुधवार को तिरंगा रैली निकाली गई। यह रैली ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश के वीर जवानों के सम्मान में आयोजित हुई। ग्राम पंचायत प्रशासक भुंडाराम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
तिरंगा रैली गांव के मुख्य मार्ग, बस स्टैंड, बाग का दरवाजा, हनुमान देवरा, रामदेवरा होते हुए विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। रैली में सीनियर सेकंडरी विद्यालय के छात्र, बालिका विद्यालय की छात्राएं और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। विद्यार्थी हाथों में तिरंगा लिए “भारत माता की जय” के नारे लगा रहे थे और डीजे पर देशभक्ति गीत बज रहे थे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेमचंद सिंगाडिया, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भंवरलाल सेणचा, पंचायत समिति सदस्य ममता सीरवी, मोहनलाल सीरवी, महेंद्र कुमार मेवाड़ा, तरुण मेवाड़ा, रमेश भट्ट, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
रैली के समापन पर भामाशाह इंदरचंद कोठारी के सौजन्य से सभी को फल वितरित किए गए। विद्यालय स्टाफ भी पूरे उत्साह के साथ मौजूद रहा।