भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा महेश नवमी महोत्सव 2024 के तहत महिलाओं को खेलों में आगे लाने के लिए MPL फीमेल प्रतियोगिता का भव्य आगाज महेश स्पोर्ट्स एकेडमी मे हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ राष्टगाण के साथ किया गया। उसके पश्चात अतिथीयों द्वारा टाॅफीयों का अनावरण किया गया।
मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि माहेश्वरी वूमेन प्रीमियर लीग का शुुभारम्भ महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नराणीवाल, सचिव राजेंद्र कचोलिया के मुख्य आतिथ्य, विशिष्ट अतिथि माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम के प्रदीप लाठी एवं सीए सुनील सोमानी, डॉ प्रशांत आगाल, नगर माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष डॉ सुमन सोनी, सचिव श्रीमती सोनल माहेश्वरी द्वारा सामुहिक रूप से भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रभारी पल्लवी लढ़ा व निशा सोनी बताया कि माहेश्वरी वूमेन प्रीमियर लीग में कुल 13 टीम भाग ले रही है। आज उद्घाटन मैच काशीपुरी और विजय सिंह पथिक नगर के मध्य हुआ। जिसमे जिसमें काशीपुरी विजेता रही। द्वितीय मैच शास्त्री नगर और चंद्रशेखर आजाद नगर की टीम के मध्य हुआ जिसमें शास्त्री नगर विजेता रही।
मुख्य खेल प्रभारी कैलाश अजमेरा, अर्चित मून्द्रडा, अंकित लखोटिया, रवि डाड, अंजना मालू कल्पना सोमानी, रेनू, कोगटा, रेखा हेडा, अनु मोदी, शीतल बिरला, टीना सोनी, अंतिमा लाहोटी, संयोजक अंकित सोमानी, अनूप समदानी, जय काबरा, सचिन काबरा का सहयोग रहा।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा