राजसमंद (Rajsamand) इस ऐतिहासिक एवं अलौकिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गरबा नृत्य में भाग लेकर माँ चामुंडा के दरबार में अपनी आस्था प्रकट की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर महादेव मित्र मंडल की ओर से गरबा नृत्य प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं आयोजन में आर्थिक एवं व्यवस्थागत सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। विशेष रूप से, मंडल द्वारा 151 लीटर दूध से बनी साबूदाना खीर का भोग माता रानी को अर्पित कर सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया।पूरे नवरात्रि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन श्रद्धालुओं को फलाहारी प्रसाद वितरित किया गया तथा मंडल द्वारा उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के चलते सभी श्रद्धालु भावविभोर रहे। इस बार का आयोजन दिवेर ग्रामवासियों के लिए ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय साबित हुआ। कार्यक्रम की अनुशासित व्यवस्थाएँ, आत्मीय स्वागत एवं भव्यता की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। महादेव मित्र मंडल, दिवेर ने सभी श्रद्धालुओं, सहयोगी भामाशाहों एवं ग्रामवासियों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों में सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
