
रानीवाड़ा (Raniwara) स्थानीय श्रीमाली समाज द्वारा महालक्ष्मी मंदिर रानीवाड़ा में महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें 501 दीपक की आरती से महा आरती की गई। इसके साथ में माताजी को भोग प्रसाद का कार्यक्रम भी रखा गया और 51 कन्याओं का कन्या पूजन कर उनको ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि भाना राम बोहरा द्वारा टिफिन बॉक्सv फ्रूट देकर सभी कन्याओं का सम्मान किया गया। महा लक्ष्मी मंदिर निर्माण कमेटी एवं समाज के बन्धुओ द्वारा महा आरती कन्या पूजन वह माता जी के भोग प्रसादी में बढ़ चढ़कर भाग लिया उक्त कार्यक्रम में समाज के सभी परिवार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
