बाली उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को गोडवाड़ आदिवासी संगठन द्वारा गोडवाड़ मेले का आयोजन हुआ। इससे पहले बोया चौराहे से रैली निकालते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे।
जहां उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके बाद गीत गाते हुए गणगौर मैदान में पहुचे। यहां पर आमसभा का आयोजन हुआ। पिछले 25 सालों से क्षेत्र में वंचित समुदाय के साथ उनके कानूनों,नीतियों व योजनाओं की जानकारी देने के लिए हर साल वार्षिक सम्मेलन गोडवाड़ मेला के रुप में मनाया जाता हैं।
इनकी रही मौजूदगी
संगठन के समन्वयक वक्तराम देवासी बताया कि मेला गरीब, मजदूर, किसान, मेला गरीब व आदिवासी भाई-बहनों का अपना मेला है। मेले में बाली-देसूरी तहसील भाई-बहिनों ने भाग लिया। मेले में संगठन द्वारा कार्यों का अनुभव बांटना, मनरेगा कानून की क्रियावन्त, पैसा कानून, शिक्षा का अधिकार, वन मान्यता क़ानून, खाद्य सुरक्षा व अपने अधिकारों की जानकारी दी।
यह रहे मौजूद-वगताराम, गणेशराम, पूनाराम, विरमाराम, मुकेश योगी, कनीबाई, फगनुबाई, कलाराम, चोपाराम, नवीबाई, गोमाराम, हरिलाल, सवाराम, जीवाराम, देवाराम, धन्नाराम, बाबू कोरवा, दिनेश, बबीता बाई, हजारीमल, हंसाराम, वालीबाई, धर्मिबाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।