भीलवाड़ा। भीलवाड़ा गारमेंट्स होलसेल एसोसिएशन द्वारा हिटवेव एवं भीषण गर्मी में चिकित्सालय प्रशासन की अपील पर रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए शुद्ध एवं शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है।
गोपाल विजयवर्गीय ने बताया की एसोसिएशन द्वारा भीषण गर्मी में महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के बाहर 60 मिनरल वाटर कैंपर शुद्ध एवं शीतल जल सेवा प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है ताकि राहगीरों को भीषण गर्मी में शीतल जल उपलब्ध हो सके।
चिकित्सालय प्रशासन द्वारा मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के बाहर टेण्ट लगाकर छाया की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई एवं जल सेवा के साथ ही आमजन को हिटवेव से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए जागरूकता के बैनर लगाकर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश सोमानी ने कहा कि भीषण गर्मी में प्यासों को पानी पिलाना ही सच्ची मानव सेवा है। जल सेवा पिछले एक माह से अनवरत जारी है एवं आगे भी सम्पूर्ण गर्मी निरन्तर जारी रहेगी। इस अवसर पर हेमन्त गर्ग, सनी हरचंदानी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा