जालोर। लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाता जागरुकता को लेकर स्वीप के तहत जिला, उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मानव श्रृंखला बनाकर 26 अप्रेल को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। जिला मुख्यालय पर विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, नर्सिंगकर्मी, नरेगा श्रमिकों व जिला व उपखंड मुख्यालयों पर वीएएफ, प्रभारी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, सिविल डिफेंस, ईएलसी, आंगनवाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता, एएनएम, राजीविका, एनयूएलएम, वीडीओ, बीएलओ, सुपरवाईजर व समस्त अधिकारी-कार्मिक ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमानशाला परिसर में विशाल मानव श्रृंखला बनाने के साथ 26 अप्रेल को लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जन जागरूक किया।
इस अवसर पर लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कार्यक्रम संपन्न
जिले में सभी उपखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर स्वीप गतिविधियों के तहत बुधवार को मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाता जागरुकता का संदेश दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा के निर्देशन में स्वीप के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसीन में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कार्मिक, राजकीय विद्यालय के विद्यार्थी,
मनरेगा मजदूर, स्वयं सहायता समूह क महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, पंचायत समिति कार्मिक ने मानव श्रृंखला बनाते हुए 26 अप्रेल को लोकतंत्र के महापर्व पर स्वयं द्वारा मतदान करने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने का संदेश दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार रूपाराम, आरआई जोगेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, राजीविका कलस्टर प्रभारी राधेश्याम सालवी व राजीविका सीसी श्रीमती नितु कंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
गायन प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरुकता का दिया संदेश
मतदाता जागरुकता कार्यक्रम स्वीप के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रियंका शर्मा ने बताया कि चुनावी साक्षरता क्लब (ईएलसी) व एनएसएस के विद्यार्थियों ने मतदान जागरुकता के लिए गीत प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोAगिता में ललिता, विमला व रेखा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था प्रधान चैनकरण सिंह करणोत ने विद्यार्थियों को मतदान के लिए जागरुकता बढ़ाने में उनकी भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के कार्मिक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
आज गूगल मीट के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा प्रेरित
लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत स्वीप गतिविधि के तहत 4 अप्रेल, गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मतदाताओं के साथ गूगल मीट के माध्यम से संवाद कर उन्हें 26 अप्रेल, मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व स्वीप प्रभारी जवाहर चौधरी ने बताया कि 4 अप्रेल, गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गूगल मीट के माध्यम से प्रवासी मतदाताओं को अपने घर आकर 26 अप्रेल, मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।