जोधपुर। शहर में बासनी औद्योगिक क्षेत्र में खुदाई के दौरान लाइन क्षतिग्रस्त होने के चलते गैस पाइपलाइन रिसाव हो गया। इस दौरान सूचना मिलने के बाद गैस कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और गैस सप्लाई बंद कर क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करने का काम शुरू किया। हालांकि गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार रविवार कीदोपहर बासनी औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री के बाहर जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान गैस की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना गैस कंपनी तक पहुंची तो प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और सप्लाई बंद कर तुरंत लाइन ठीक करवाने का कार्य शुरू किया। गैस कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि शहर में विभिन्न जगहों पर गैस पाइपलाइन बिछाई गई है। बिना अनुमति गैस पाइपलाइन की खुदाई करना कानून अपराध है जिसमें तीन साल की सजा से लेकर 25 करोड रुपए तक के जमाने का प्रावधान भी है। हेंडीक्राफ्ट कंपनी की ओर से बिना किसी सूचना और अनुमति के गैस पाइपलाइन की खुदाई शुरू कर दी। इसके चलते रिसाव हो गया। अब गैस कंपनी के प्रतिनिधि ने बासनी थाने में रिपोर्ट भी दी है।