
रॉयल ग्रुप राजसमन्द (Rajasamand) की ओर से यहां द्वारकेश वाटिका में आयोजित नवरात्रा महोत्सव के छठे दिन शनिवार रात्रि को भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर ग्रुप की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए एवं भक्तिमय माहौल में बालाजी महाराज की वंदना की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप् में जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार पारीक थे उन्होंने माता रानी की आरती कर आयोजन के लिए गु्रप पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति मंगल कामना की तथा कहा कि धर्म व संस्कृति के संगम के रूप में यह आयोजन सभी को भक्ति का संदेश देगा।। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ डांडिया रास प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष हेमंत पालीवाल ने बताया कि नवरात्र महोत्सव में प्रतिदिन बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ इस आयोजन की लोकप्रियता को दर्शाती है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, ग्रुप संरक्षक महेंद्र कोठारी, सुरेश पालीवाल, ललित कुमावत, गोविंद सनाढ्य, प्रदीप कुमावत, विपुल पालीवाल, सत्यनारायण ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रुप सदस्य और शहरवासी मौजूद रहे। नवरात्र महोत्सव का यह भव्य आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी दे रहा है। आने वाले दिनों में भी कई आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
