घाणेराव स्थानीय कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 18 फरवरी रविवार को पेसिफिक मेडकिल कॉलेज व हॉस्पीटल उदयपुर एवं स्व. शंकरलाल आदिवाल के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क जॉच एचं चिकित्या शिविर आयोजित किया जाएगा।
आयोजक दिनेश आदिवाल उपसरपंच ने बताया कि घाणेराव में 18 फरवरी की सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें सभी प्रकार की जॉचे नि:शुल्क होगी, वहीं शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडीसिन रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विरोषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नाक-कान व गला रोग विशेषज्ञ,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, वक्ष एव क्षय रोग तथा जनरल सर्जरी रोग तथा मनो चिकित्सा रोग विशेषज्ञ चिकिसकों द्वारा जॉच कर उपचार किया जाएगा।
वहीं शिविर में सभी प्रकार के ऑपरेशन सहित सभी प्रकार की जांच एवं दवाईयां, भर्ती व खाने के साथ मरीजों को लाने और ले जाने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी।