बालोतरा (Balotra) टेलर व स्कॉर्पियो में आमने-सामने टक्कर टक्कर से दोनों वाहनों में लगी आग। ट्रेलर व स्कॉर्पियो गाड़ी में आमने-सामने टक्कर।टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग। हादसे में स्कार्पियो में 4 लोगों की ज़िंदा जलनें से हुईं मौत। एक युवक हुआ गम्भीर घायल। पुलिस की सूचना पर RGT कंपनी व बालोतरा नगरपरिषद की फायरब्रिगेड पहुंची मौके पर आग पाया काबू। बालोतरा जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, SP रमेश,डिप्टी निरज शर्मा सहित आला अधिकारी पहुंचे मौके पर,घायल सहित मृतक सभी गुड़ामालानी के डाबड़ निवासी। बालोतरा ज़िले के सड़ा सरहद मेगा हाइवे पर हुआ हादसा। तीन पहले जैसलमेर बस अग्निकांड में मृतको के शव अभी घर ही नहीं पहुंचे थे, कि फिर एक ओर बालोतरा जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। रामजी का गोल – बालोतरा मेगा हाईवे पर सिणधरी के पास ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने – सामने भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग।स्कॉर्पियो में सवार पांच दोस्तों में चार की जिंदा जलने से हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल को किया जोधपुर रेफर। मृतकों की पहचान डीएनए जांच से होगी। प्रदेश लगातार सड़क हादसों से दहल रहा है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
