
जैसलमेर। राजस्थान दिवस साप्ताहिक उत्सव के तहत जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर विधायक (MLA) छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में लोक कलाकारों ने ऐतिहासिक सोनार दुर्ग की तलहटी में सांस्कृतिक संध्या एवं कवि सम्मेलन का भव्य एवं शानदार आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक सांझ में जिले के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति अर्जित लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए तथा साथ ही नगर के सुविख्यात कवियों ने अपनी-अपनी चुनीदा काव्य रचनाओं के माध्यम से समां सा बांध दिया।
सांस्कृतिक संध्या के दौरान मुख्य अतिथि जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर प्रतापसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, समाजसेवी दलपत हिंगड़ा, सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र कमलेश्वरसिंह विशिष्ट आतिथ्य के रुप में मौजूद रहे। इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे इस दौरान लोक कलाकारों और कविगणों ने राजस्थान दिवस कार्यक्रमों से ओतप्रौत अनूठी व बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। उन्होंने सांस्कृतिक संध्या में लोक गायकी के जलवे बिखरते हुए दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर जिले के पूनमनगर के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार जमालखां पार्टी द्वारा “केशरिया बालम व झिरमिर बरसे मेह” की सांस्कृतिक प्रस्तुती से सांझ का आगाज किया। इसी प्रकार वरिष्ठ प्रख्यात कलाकार हसन जैसलमेरी की “जैसाण रा जैसल थारो भाग्य पलटयो रे…” अनूठी प्रस्तुती उपस्थित दर्शकों को भाव विभौर सा कर दिया। इसी क्रम मे मूलसागर के जग विख्यात लोक कलाकार तगाराम भील एण्ड पार्टी द्वारा अलगौंजा वादन की सुमुधूर धूनों अलग-अलग लोक संगीत के जरिए स्वर लहरियां बिखेर कर माहौल को लोक संगीत से सरोबार सा कर दिया।
साथ ही देश-विदेश में अपनी कला साधना का परचम फैला चुके जाने-माने लोक कलाकार छुग्गेखां पार्टी की बोले तो मीठो लागें लोकसंगीत, लोकवाद्यों की प्रस्तुती बेहद शानदार एवं भव्य रही। सांस्कृतिक सांझ के साथ ही जिले के सुप्रसिद्व कविगणों द्वारा अपने-अपने अंदाज में राजस्थान दिवस से ओतप्रौत विषयक काव्य रचनाएं पेश की गई।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा