भीलवाड़ा। शहर के हरणी महादेव रोड स्थित श्याम विहार प्राचीन समय से बसा हुआ है यहां वर्षो पुरानी ’’बावडी’ निर्मित है जिसमें हरदम पानी भरा रहता है, श्याम विहार स्थित एकमात्र इस गार्डन के अन्दर बावडी है जिसकी देखरेख एवं साफ सफाई के अभाव में पूरा गार्डन उजड गया है एवं इस बावडी का पानी उपयोग करने योग्य नहीं रहा है गार्डन-बावडी कीे देखरेख एवं सार संभाल के अभाव में यह खण्डहर के रूप में हो रहा है चारदिवारी नहीं होने से यहां रहने वाले नागरिक खास कर छोटे बच्चे एवं मवेशियो की जान माल का सदैव खतरा रहता है।
स्थानीय निवासीयो द्वारा कई बार प्रशासन का ध्यान इस और दिलाया लेकिन इसकी मरम्मत एवं इसकी चारदिवारी के लिए कोई काम नहीं होने से श्याम विहार बस्तीे वासीयो में रोष व्याप्त है। इस पार्क-बावडी के एक और जैन मंदिर है वहीं दूसरी तरफ हनुमान जी का मंदिर है, हनुमान जी का मंदिर के पीछे पेड है इसी पेड के सहारे यह मंदिर टिक्का हुआ है, पैड गिरने से कभी भी यहां बहुत बडी जनहानि हो सकती है।
यहां आने वाले श्रद्वालुओ के लिए भी सदैव जान का खतरा बना रहता है। श्याम विहार वासियो ने चेतावनी देकर बताया कि शीध्र इस ऐतिहासिक धरोहर ’’बावड़ी’’ व पार्क को व्यवस्थित कर चार दिवारी नहीं बनायी तो आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा