
रानीवाड़ा (Raniwada) में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर रानीवाड़ा में पिछले सात दिनों से जारी धरना मंगलवार को महापड़ाव और विशाल ट्रैक्टर रैली में तब्दील हो गया। उपखंड कार्यालय के सामने आयोजित महापड़ाव में हजारों की संख्या में किसान पहुंचे और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान हजारो ट्रैक्टरों के माध्यम से रैली निकाली गई, जिसने पूरे कस्बे का ध्यान आकर्षित किया। किसान आदान अनुदान शीघ्र दिलाने, फसल बीमा की राशि का समय पर भुगतान, सही सर्वे कर मुआवजा देने, बिजली समस्याओं के समाधान तथा नर्मदा लिफ्ट परियोजना का पानी क्षेत्र के किसानों को उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि प्राकृतिक आपदाओं और फसल खराबे के बावजूद उन्हें अभी तक पर्याप्त राहत नहीं मिल पाई है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महापड़ाव में स्थानीय विधायक रतन देवासी भी पहुंचे और किसानों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं। विधायक देवासी ट्रैक्टर रैली में स्वयं ट्रैक्टर पर सवार होकर शामिल हुए और किसानों की आवाज को मजबूती से उठाने का भरोसा दिलाया।ट्रैक्टर रैली उपखंड कार्यालय से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई वापस महापड़ाव स्थल पर पहुंची। रैली के दौरान किसान हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी करते नजर आए। पूरे आंदोलन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा।किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। किसानों का कहना है कि आदान अनुदान और फसल बीमा राशि समय पर नहीं मिलने से वे कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं, वहीं बिजली की अनियमित आपूर्ति और नर्मदा लिफ्ट का पानी नहीं मिलने से खेती प्रभावित हो रही है। किसान नेता ने बताया कि किसानों का धरना जारी रहेगा। किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि समाधान निकलने तक वे पीछे हटने वाले नहीं हैं और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।इस दौरान किसान नेता सोमाराम चौधरी, मालवाड़ा सरपंच प्रदीपसिंह देवल,पुर्व जिला उपाध्यक्ष मंजीराम चौधरी, फूलसिंह जाखड़ी,नेपालसिंह कागमाला, चेनी दान, किशन चौधरी सहित सभी किसान मोजुद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
