Mandar क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुंडवाडा में स्थापित विद्युत जीएसएस पर पिछले लंबे समय से अस्थाई कर्मचारी होने के कारण बिजली समस्या से ग्रामीण व किसान त्रस्त हो जा रहे हैं। मगर विभाग की ओर से बिजली समस्या का निवारण नहीं किया जा रहा है।
बता दे गुरुवार सुबह गुंडवाडा सरपंच वगता राम चौधरी ,हकमाराम कोली , जैसाराम कोली के नेतृत्व में गुंडवाडा ,रामपुरा, भीलड़ा किसान अपनी समस्या को लेकर मंडार बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे जहां पर किसानों ने अपनी समस्या को मांग को लेकर विभाग के कार्यालय पर रोष प्रकट किया साथ ही मौके पर विभाग के सहायक अभियंता कुलदीप शर्मा को क्षेत्र की विभिन्न बिजली समस्याओं को लेकर ज्ञापन देकर बताया कि गुंडवाडा जीएसएस पर अस्थाई कर्मचारी लगा हुआ है।
जिसके द्वारा आए दिन बिजली सप्लाई में लापरवाही बरतने के साथ-साथ मौके पर उपस्थित नहीं रहने से ग्रामीणों को बार-बार बिजली समस्या के निवारण के लिए मंडारा आना पड़ता है जिसको लेकर आज सभी किसानों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन विभाग के अधिकारी को देखकर बताया कि अगर 3 दिन के भीतर गुंडवाडा जीएसएस से लगे अस्थाई कर्मचारियों को हटाकर सरकारी कर्मचारि को नियुक्त करने की मांग की गई3 दिन के अंदर सरकारी कर्मचारी नियुक्त नहीं होता है तो मजबूर होकर जीएसएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
रिपोर्ट: अशरफ भाटी, मंडार