
पाली (pali) जिले की भावरी ग्राम पंचायत के भावरी गांव वालों द्वारा विद्यालय के पूर्व प्राचार्य नैनाराम चौहान का शानदार विदाई समारोह का आयोजन ग्रामीणों एवं पीओ भावरी द्वारा किया गया। जिसमें साफा बंधवाकर और माल्यार्पण कर पूर्ण सम्मान से विदाई दी गई।इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य नैनाराम राम चौहान ने छात्रों सम्बोधित करते हुए अनुशासन में रहने के मन लगाकर पढ़ने और सिखने की सीख दी गई। प्राचार्य बाबूलाल चौहान ने प्राचार्य नेमाराम चौहान के व्यक्तित्व कृतित्व और उनके द्वारा स्कूल हित में किए गए कार्य का बखान किया साथ ही समय की महत्ता व बोर्ड परीक्षा की बारे में बच्चों को तैयारी करने के टिप्स बताएं । इस अवसर पर नंदलाल बरोलिया , नेमाराम पटेल , चंद्र कांत, मीनाक्षी परमार , योगेन्द्र कुमार शर्मा, महेंद्र कुमार सैनी ,शांति जाट, रश्मि गुप्ता , वरदा राम, प्रियदर्शनी, शंकरराम पटेल मालाराम, जवानमल, रामकिशोर, सीमा शर्मा , भाग्यवंती , शंकरलाल पटेल, भरत कुमार, मालती मीणा, जागृति चारण, प्रभु राम परिहार , जालम सिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश गर्ग, प्रभुलाल सहित कई ग्रामीण और स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -घेवरचन्द आर्य
