
भीलवाडा। विधायक कार्यालय पर गौशाला संचालकों, पालकों और रक्षकों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर गोवत्स लाल महाराज, पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड और अन्य अतिथिगणों द्वारा माल्यार्पण से हुई। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, बैठक में मुख्य मार्गदर्शन उत्तम माहेश्वरी मुंबई गौ वैज्ञानिक ने किया। उन्होंने गौशालाओं के संचालन, गौवंश की देखभाल और गौ-संवर्धन से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन दिया। इसके साथ ही गौवंश के लिए पौष्टिक आहार, उचित आवास की व्यवस्था, गौशालाओं के वित्तीय प्रबंधन, धन जुटाने के तरीकों और गौशालाओं के विकास में नवाचार पर भी सुझाव दिए।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक कोठारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गौमाता की सेवा से मानव भवसागर में वैतरणी पार कर सकता है और वर्तमान स्थितियों में गौवंश की सेवा से इंसान का कल्याण स्वतः ही होता है, क्योंकि 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है। प्रभु श्री कृष्ण प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं, इसलिए हमें हमेशा गौवंश की सेवा में सलग्न रहना चाहिए।
सरोज देवी फाउंडेशन (आरसीएम) के संरक्षक तिलोक चन्द छाबड़ा के ग्राम विकास मिशन के अंतर्गत सत्यम शर्मा ने बताया कि प्राकृतिक कृषि, गौ पालन, गौ संवर्धन, जल संरक्षण, चारागाह विकास और पर्यावरण जागरूकता के लिए दिसंबर 2024 में 600 से अधिक किसानों की दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला आयोजित की गई थी, जिसका अनुभव सकारात्मक रहा। पुनः 29 से 31 अगस्त 2025 में तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला आयोजित करने की योजना है।
बैठक में राष्ट्रीय गौ सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल बांगड़, गौ सांसद बहादुर सिंह, गौसेवा मित्र मंडल के अध्यक्ष अमन शर्मा, सुरभि गौशाला के विवेक निमावत, वरिष्ठ समाजसेविका दीदी निरंजना सोनी ने भी अपने विचार रखे। गोपाल बांगड़ ने कहा कि पहले केवल 13 गौशालाओं को अनुदान स्वीकृत था, लेकिन अब परिश्रम से 38 गौशालाओं को अनुदान की पात्रता प्राप्त हो गई है, और भविष्य में 51 गौशालाओं को अनुदान मिलेगा।
भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के निर्देशानुसार गौशाला संचालकों, पालकों और रक्षकों को सेवा में आ रही किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए निःशुल्क कानूनी सलाह देने का कार्य एडवोकेट विजय सोनी और एडवोकेट अर्पित कोठारी ने किया। बैठक के समापन से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया, साथ ही मुंह मीठा कर एक दूसरे को बधाई दी गई और “मोदी को जय राम” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
इस बैठक में मेघरास, रघुनाथपुरा, लुहारिया, बागोर, लाडपुरा, सिंगोली, महुआ, मांडलगढ़, बिजौलिया, आमली, सुवाणा, रोंपा सहित विभिन्न क्षेत्रों से गौशाला संचालक और गौ रक्षक उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल