जैसलमेर। ग्राम पंचायत रासला में 30 जून को वार्ड पंच के चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर 20 जून प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत का समय था और 21 जून को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा तिथि थी लेकिन चुनाव आयोग द्वारा ग्राम पंचायत रासला में उप सरपंच के चुनाव हेतू जिन अधिकारियों को ड्यूटी लगाई गई उन अधिकारियों ने पंचायत वासियों को गुमराह करने के लिए 20 जून को चुनाव में ड्यूटी लगे अधिकारी आए और फॉर्म देकर और 21 को वापिस आने का कहकर चले गए।
21 जून को चुनाव में ड्यूटी लगे कोई अधिकारी नही आए जिससे यह साबित होता है की इस चुनाव में ड्यूटी लगे अधिकारियों ने मन मानी की है ।21 जून को सुबह से ही ग्राम पंचायत वासी एकत्रित होने लगे लेकिन कोई अधिकारी नही आए।ग्रामीणों ने बताया की दस दिन से पंचायत में आचार संहिता लगी हुई है।जिसकी वजह से आचार संहिता ग्राम पंचायत के कई विकास कार्यों में रोड़ा बन गई है ग्राम पंचायत रासला वासियों को गुमराह किया जा रहा है।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा,जैसलमेर