राजसमंद (Rajsamand) सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, ब्यावर यात्रा के दौरान जब बड़ारड़ा चौराहा से गुजर रहीं थीं, तो वहां स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें रोका और एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने बड़ारड़ा चौराहा पर स्वीकृत रोड क्रासिंग को यथावत रखने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि इस स्थान पर हाईवे पार करने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है और यदि यह क्रासिंग बंद हो गया, तो उन्हें लगभग 1 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग पार करना पड़ेगा। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ (Mahima Kumari Mewar) ने ग्रामीणों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उन्हें यह भी समझाया कि यह निर्णय सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं की रोकथाम भी एक बड़ी प्राथमिकता है, लेकिन जनता की सुविधा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
सांसद ने तुरंत जिला कलेक्टर और प्रोजेक्ट मैनेजर से बात कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे मौके का निरीक्षण करें और ऐसा समाधान निकालें जिससे लोगों को भी सुविधा हो और सड़क सुरक्षा की योजना पर भी कोई प्रतिकूल असर न हो। ग्रामीणों ने सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम के बीच भी उनकी बात सुनी और तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत