Jaisalmer। जिले के नाचना फांटा के पास गाय के बछड़े के दो पैरों पर दिन की रोशनी में ड्राइवर ने गाड़ी बैक लेते समय ऊपर चढा दी जिससे बछड़े के दोनों पैर टूट गये और काफी खून बहने लगा पास में स्थित होटल मालिक द्वारा हिंदू संगठन के लोगों को सूचना दी। जिन्होंने समय पर पहुंचकर बछड़े का उपचार करवाया और उसे दियातरा नंदनवन गौशाला पहुंचाने की व्यवस्था की गई।
जिसका पूरा खर्च ट्रक ड्राइवर से लिया गया और उपचार शुरू करवाया गया।इस दौरान गौ भक्त मूलचंद सोनी विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री नाचना, शिवप्रकाश सोनी प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख, शक्तिदान चारण मठ मंदिर प्रमुख, पूर्ण भार्गव उपखंड गौ रक्षा प्रमुख, अगरसिंह भाटी सीमाजन कल्याण समिति जिला सह मंत्री फलोदी, बलवीर बंजारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंडघोष प्रमुख,
उम्मेद बंजारा उपखंड कार्यवाह, खेतसिंह भाटी,ओमप्रकाश कुमावत उपस्थित रहे नाचना पशुधन निरीक्षक ने बछड़े का इलाज किया इस अवसर पर संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि जिले के हर गांव में गौरक्षा सेवा समिति बनानी चाहिए और गौ माता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नाचना पंचायत समिति द्वारा पशु चिकित्सालय को क्रमोनत करवाना चाहिए।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा,जैसलमेर