
सोजत रोड(Sojat Road) राजकीय चिकित्सालय में फिजिशियन डॉक्टर विनोद कुमावत ने किया कार्य भार संभाल ने पर ग्राम वासियों ने किया गर्म जोशी से स्वागत सोजत विधायका शोभा चौहान को एवं पाली जिले के सीएमएचओ विकास मारवल को जो आज सोजत रोड की सबसे जटिल समस्या का हुआ समाधान राजकीय चिकित्सालय सोजत रोड में फिजिशियन डॉक्टर विनोद कुमावत ने अपना कार्यभार संभाला इस मौके पर भाजपा बगड़ी मंडल महामंत्री जय नारायण गहलोत एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने चिकित्सालय में जाकर फिजिशियन डॉक्टर विनोद कुमावत का माला व साफा पहनकर क्या भव्य स्वागत सोजत रोड में फिजिशियन डॉक्टर विनोद कुमावत के आने के बाद सोजत रोड नागरिको सहित आसपास के क्षेत्र को बहुत बड़ी राहत मिलेगी इस मौके पर डॉक्टर मनोहर सीरवी डॉक्टर मुस्तफा हुसैन डॉक्टर राकेश शर्मा डॉक्टर कौशल कुमार माणक चंद खाठेड, नर्सिंग ऑफिसर वीणा गुप्ता, पिंकी मेवाड़ा ,निर्मला कुमारी, लक्ष्मण गहलोत, दिनेश गहलोत, सहित आदि स्टाफ भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संवाददाता बाबूलाल पंवार
