
जैसलमेर। डॉ राजेंद्रकुमार पालीवाल द्वारा मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुहड़ी का आकस्मिक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।डॉ पालीवाल द्वारा चिकित्सा संस्थान के वार्ड, लैब, दवा वितरण केंद्रों व कोल्ड चेन पोइंट का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने शक्ति दिवस पर आयोजित गतिविधियों व प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने लू – तापघात को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा संस्थान पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
वार्डो में कूलरो की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओ हेड काउंट सर्वे अंतर्गत संपादित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ निखिल शर्मा भी साथ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर