जैसलमेर (Jaisalmer) श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल में डॉ. निशिका जैन (Dr. Nishika Jain) प्रतिदिन अस्पताल में उपलब्ध रहकर नेत्र रोग संबंधी सभी प्रकार की परामर्श सेवाएँ प्रदान करेंगी। विशेष उल्लेखनीय है कि डॉ. जैन मोतियाबिंद (Cataract) सहित नेत्र से संबंधित सभी प्रकार की शल्य चिकित्सा करने में सक्षम हैं, जिससे अब मरीजों को नियमित तौर पर उन्नत नेत्र चिकित्सा सुविधाएँ स्थानीय स्तर पर ही प्राप्त होंगी।कार्यकारी निदेशक डॉ वी डी जेठा ने बताया कि डॉ. निशिका जैन के हॉस्पिटल में जुड़ने से जैसलमेर व आसपास के क्षेत्र के मरीजों को नेत्र रोगों के उपचार हेतु उच्च स्तरीय परामर्श और सर्जरी की संपूर्ण सुविधा नियमित तौर पर उपलब्ध होगी।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
