राजस्थान में पिंडवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज करते समय अकस्मात छत का प्लास्टर गिरने पर बाल बाल बचे डॉक्टर और मरीज।
जानकारी अनुसार पिंडवाड़ा मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर बनवारीलाल माहोर ने बताया की में अपने रूम में मरीजों की जांच कर रहा था की अचानक रूम के कॉर्नर पर छत का प्लास्टर गिर गया, कोई जन हानि नहीं हुई, जबकि रूम में दर्जनों मरीजों की भीड़ थी, जैसे प्लास्टर गिरा मरीज डर कर बाहर भागे।
आगे उन्होंने कहा की वर्तमान में सरकारी अस्पताल जर्जर की अवस्था में है, कभी भी जन हानि हो सकती है। आपको बता दे छत गिरने से बाकी का स्टाफ भी डरा हुआ है, और अब डर माहोल में कार्य करने को है मजबूर।
रिपोर्ट: विक्रम राजपुरोहित