राजसमंद (Rajsamand) वी विश फॉर सोसाइटी विगत 7 वर्षों से सामाजिक चेतना एवं परिवर्तन हेतु कटिबद्ध है । संस्थान के सचिव डॉ. राकेश तैलंग की प्रेरणा से छोटे-छोटे कार्यों द्वारा बड़े परिवर्तनों के प्रयास किया जा रहे हैं। इसी दिशा में गोद ली गई नौगामा भील बस्ती में दीपोत्सव का आयोजन किया गया । संस्थान सचिव लेफ्टिनेंट डॉ. विनीता पालीवाल के नेतृत्व में भामाशाह तथा आमजन के सहयोग से बस्ती वासियों को दीपावली पर मनाने हेतु राशन, दीपक, मिठाई पटाखे,कपड़े, स्टेशनरी एवं ओरल किट इत्यादि आवश्यक सामग्री वितरित की गई। दीपावली के पावन अवसर को मनाया जाने का महत्व एवं रामायण की कथा इंद्रा लोहार ने बताई। मोनिका बना एवं अर्पणा पालीवाल द्वारा दीपावली पर साफ सफाई करने के वैज्ञानिक पहलू से अवगत कराया । कीर्ति जैन एवं भावना द्वारा बच्चों को खेल द्वारा मेंटल एबिलिटी स्ट्रांग करने के गुरु सिखाए गए l अखिल बापना एवं दीपक पालीवाल द्वारा बच्चों को नियमित व्यायाम करने एवं सूर्य नमस्कार का महत्व बताया। प्रियंका जैन और सिमरन जैन द्वारा बच्चों को स्टेशनरी एवं लोक किट वितरित किया गया। संस्थान की स्वयं सेविकाओं एवं अंकुर डेंटल क्लीनिक के डॉ. कृष्णकांत बोहरा, की आर्थिक सहयोग द्वारा राशन सामग्री एवं मिठाई वितरित की गई। हर घर दि दीपावली से रोशन हो इसे तू संस्थान द्वारा सभी परिवारों को दीपक एवं पटाखे भी वितरण किए गए। कार्यक्रम के अंत में संस्थान सदस्यों द्वारा नौगामा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में दीप जला कर आतिशबाजी एवं रोशनी की गई। संपूर्ण कार्यक्रम की सफल संचालन हेतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र सालवी, एवं अध्यापिका कुसुम पटेल, द्वारा सहयोग किया गया। इस अवसर पर जाह्नवी सालवी विक्रम भील पवन भील एवं रमकू को उपस्थित थे l
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
