जैसलमेर। भू जल सरक्षण व जल बचत को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही अटल भू जल योजना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आज सम्पन हुआ। पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार मेँ आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री भागीरथ विश्नोई द्वारा की गयी!प्रशिक्षण कार्यक्रम मेँ जन प्रतिनिधियों के अलावा योजना से जुड़े अधिकारियो, व ग्राम जल व स्वच्छता समिति के सदस्यों, भू जल मित्रो ने भाग लिया।
प्रशिक्षण की शुरुआत मेँ योजना के नोडल अधिकारी डॉ नारायणदास इणाखिया ने योजना की जानकारी व अब तक की प्रगति के बारे मेँ अवगत कराया नोडल ने बताया की योजना के तहत जिले की पंचायत समिति जैसलमेर, मोहनगढ़ व नाचना मेँ योजना से संबंधित गतिविधियां संचालित की जा रही है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विश्नोई ने योजना को जैसलमेर जैसे जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुवे कहा की योजना का लाभ आम जन को मिले इसके लिए लोगो को सामान्य भाषा व कार्यक्रमों से समझाना होगा।
वर्षा जल के सरक्षण को बढ़ावा देने के साथ वृक्षा रोपण की गतिविधियों को भी प्रोत्साहन देना होगा!उन्होंने कहा की ग्रास रुट तक प्रशिक्षण प्रदान कर लोगो को योजना से जोड़ा जाये!उन्होंने योजना से जुड़े विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिए की वे योजना से जुडी सूचनाएं व प्रस्ताव समय पर भिजवाना सुनिश्चित करे ताकी जिले को प्रोत्साहन राशि अधिक से अधिक मिल सके।
प्रशिक्षण के प्रभारी व निदेशक जल विज्ञान व जल प्रबंधन संस्थान बीकानेर कृष्णगोपाल डोगरा ने जल संग्रहण को समय की आवश्यकता बताते हुवे पेयजल मेँ जल बचत के बारे मेँ प्रशिक्षण प्रदान किया!संस्थान के उप निदेशक मघाराम प्रजापत ने नहरी जल की उपलब्धत्ता, व कृषि मेँ जल के विवेक पूर्ण उपयोग की जानकारी प्रदान की।
सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पुरोहित ने जैसलमेर के परम्पगत जल स्रोतो व वर्षा जल सरक्षण के बारे मेँ जानकारी प्रदान की उन्होंने भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ अधिक से अधिक मिले इसके लिए जल सरक्षण के विशेषज्ञ लोगो व प्रबुद्ध लोगो का साथ लेने के लिए कहा प्रशिक्षण मेँ पंचायत समिति सदस्य प्रागा राम सहित संभागियो ने विचार व्यक्त किये। तकनीकी सत्र मेँ जल सरक्षण, भू जल मापन, जल के रासायनिक विश्लेषण के बारे मेँ प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर